Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

डाo अंबेडकर जी को भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय पर तरुण चुघ ने पुष्प अर्पित किए

95
Tour And Travels

नई दिल्ली 14 अप्रैल / भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय पर देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ ,राष्ट्रीय महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा संजय निर्मल , गुरुजी राजू चंदेल जगदीप गौतम एडवोकेट, राजू पहलवान, महिपाल बिड़लान, सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपनी श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयकारे लगाते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे

इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चूघ ने इस मौके पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए कहा कि आज उनके द्वारा लिखा हुआ संविधान तमाम देश के तमाम अनुसूचित जाति वर्ग पिछड़ों आदि वर्ग समाज के लोगों को न्याय एवं इंसाफ साथ देने का कार्य भारत का गौरवशाली संविधान लिखकर किया है आज बाबा साहब अंबेडकर को हमारी सरकार ने उनके नाम पर पंच तीर्थ स्थान दिए हैं जो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने का कार्य भी हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने ही सर्वप्रथम मांग उठाई थी जिस कारण बीपी सिंह सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया आज बाबा साहब अंबेडकर को जितना सम्मान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया है उतना किसी पार्टी ने नहीं कांग्रेस ने हमेशा ही बाबा साहब अंबेडकर का तिरस्कार किया है और अपमान किया है

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया सह प्रभारी गुरु जी राजू चंदेल ने बात करते हुए कहा कि हमारे अनुसूचित जाति समाज के हार्दिक अजीज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ना होते तो हमारे अनुसूचित जाति समाज को कभी भी इंसाफ नहीं मिलता कांग्रेस ने हमेशा ही दलित अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है और बाबा साहब का अपमान किया है भारतीय जनता पार्टी ने हम अनुसूचित जाति समाज के तमाम वर्गों को न्याय एवं इंसाफ देने का कार्य किया है भारतीय जनता पार्टी हम दलितों की सबसे हितेषी पार्टी है और उनके कार्यकाल में जितने भी कार्य हुए हैं सब दलितों के हक व अधिकार के लिए किए गए हैं
हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी हमेशा ही हम दलितों को समझ में सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं