सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग को 5 विकेट से हराया।
IPL 2025 सीजन का 43वाँ मुकाबला चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ।

” उदय सिंह मीणा “
नई दिल्ली, इस मुकाबले में दो वर्ल्ड कप विनर कप्तान आमने-सामने आए। इस मैच से पहले दोनों ही टीमों ने IPL 2025 के सीजन में 8-8 मैच खेले हैं और 2-2 में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 10वें स्थान पर और सनराइजर्स हैदराबाद 9वें स्थान पर थी। IPL 2025 सीजन अब तक दोनों टीमों के लिए अच्छा नहीं रहा है क्योंकि वे जल्दी बाहर होने की कगार पर हैं। प्लेऑफ में क्वालीफिकेशन के लिए जिंदा रहने के लिए यह मैच दोनों पक्षों के लिए करो या मरो का मुकाबला रहा। CSK और SRH के हैड टू हैड 10 मैचों में CSK ने 7 मैच जीते जबकि SRH ने 3 मैच जीते।
एमएस धोनी ने अपना 400वां टी20 मैच चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम खेला । अब तक खेले गए 399 मैचों में धोनी ने 7566 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन अभी तक कोई शतक नहीं लगाया है। धोनी का उच्चतम स्कोर 84 रन रहा है जो कि उन्होंने 2019 में आरसीबी के खिलाफ नाबाद बनाए थे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
इंपैक्ट प्लेयर्स:
ट्रैविस हैड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर
चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन:
शेख राशिद, आयुष महात्रे, सैम करेन, रविंद्र जडेजा, डिवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी, दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीसा पथिराना
इंपैक्ट प्लेयर्स:
अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नगरकोटी, रामकृष्ण घोष, जैमी ओवरटन
चेन्नई सुपर किंग अपने ओपनर बल्लेबाज शेख रशीद और आयुष म्हात्रे के साथ मैदान में उतरी वहीं पहले गेंदबाजी करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी को भेजा।
पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने शेख रशीद का विकेट 0 रन पर चटकाया।
मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर शेख राशिद को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा कर पवेलियन की तरफ चलता किया। शेख राशिद 0 रन पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सैम करेन आए। आयुष म्हात्रे ने 4 गेंदों का सामना कर 5 रन बनाए और सैम करेन ने 2 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाया। इस ओवर में मोहम्मद शमी ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाया, जिससे चेन्नई सुपर किंग का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन हुआ।
दूसरे ओवर की गेंदबाजी के लिए पैट कमिंस आए, उन्होंने अपने इस ओवर में 10 रन दिए। आयुष म्हात्रे 7 गेंदों का सामना कर 14 रन और सैम करेन 5 गेंदों का सामना कर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन हुआ।
तीसरे ओवर की गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी आए, उन्होंने अपने इस ओवर में 10 रन दिए। आयुष म्हात्रे 11 गेंदों का सामना कर 19 रन और सैम करेन 7 गेंदों का सामना कर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। 3 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई सुपर किंग का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन हुआ।
चौथे ओवर की गेंदबाजी के लिए जयदेव उनादकट आए, उन्होंने अपने इस ओवर में 10 रन दिए। आयुष म्हात्रे 16 गेंदों का सामना कर 28 रन और सैम करेन 8 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। 4 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई सुपर किंग का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन हुआ।
सीएसके का दूसरा विकेट सैम करेन 39 के स्कोर पर गिरा।
पांचवें ओवर की गेंदबाजी के लिए हर्षल पटेल आए उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सैम करेन को अनिकेत वर्मा के हाथों में कैच करा कर आउट किया। सैम करेन ने 10 गेंदों का सामना कर 9 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर की बल्लेबाजी करने के लिए रविंद्र जडेजा मैदान में आए। इस ओवर में हर्षल पटेल ने 8 रन दिए। आयुष म्हात्रे 17 गेंदों का सामना कर 29 रन और रविंद्र जडेजा 3 गेंदों का सामना कर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 5 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई सुपर किंग का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन हुआ।
सीएसके का तीसरा विकेट आयुष म्हात्रे का 47 रन पर गिरा।
छठवें ओवर की गेंदबाजी के लिए पैट कमिंस आए उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आयुष म्हात्रे को ईशान किशन के हाथों में कैच करा कर आउट किया। आयुष म्हात्रे 19 गेंदों का सामना कर 30 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें नंबर की बल्लेबाजी करने के लिए डिवाल्ड ब्रेविस मैदान में आए। इस ओवर में पैट कमिंस ने 5 रन दिए। डिवाल्ड ब्रेविस ने 2 गेंदों का सामना कर 2 रन और रविंद्र जडेजा 5 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। 6 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई सुपर किंग का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन हुआ।
सातवें ओवर की गेंदबाजी के लिए जीशान अंसारी आए उन्होंने अपने इस ओवर में 8 रन दिए। रविंद्र जडेजा 7 गेंदों का सामना कर 9 पर और डिवाल्ड ब्रेविस 6 गेंदों का सामना कर 9 रन पर खेल रहे हैं। 7 में ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन हुआ।
आठवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए कामिन्दु मेंडिस आए उन्होंने अपने इस ओवर में 3 रन दिए। रविंद्र जडेजा 12 गेंदों का सामना कर 11 पर और डिवाल्ड ब्रेविस 7 गेंदों का सामना कर 10 रन पर खेल रहे हैं। 8 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 61 रन हुआ।
नौवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए जीशान अंसारी आए उन्होंने अपने इस ओवर में 12 रन दिए। रविंद्र जडेजा 16 गेंदों का सामना कर 21 पर और डिवाल्ड ब्रेविस 9 गेंदों का सामना कर 12 रन पर खेल रहे हैं। 9 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन हुआ।
सीएसके का 74 रन के स्कोर पर चौथा विकेट रविंद्र जडेजा का गिरा
दसवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए कामिंदु मेंडिस आए उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर रविन्द्र जडेजा को बोल्ड किया। रविन्द्र जडेजा 17 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाकर आउट हुए। छठवें नंबर की बल्लेबाजी करने के लिए शिवम दुबे आए उन्होंने 1 गेंद का सामना कर 1 रन और डिवाल्ड ब्रेविस 13 गेंदों का सामना कर 14 रन पर खेल रहे हैं। कामिंदु मेंडिस ने इस ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट झटक लिया। 10 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन हुआ।
बारहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए कामिंदु मेंडिस आए उन्होंने अपने इस ओवर में 20 रन दिए। शिवम दुबे 4 गेंदों का सामना कर 10 पर और डिवाल्ड ब्रेविस 22 गेंदों का सामना कर 36 रन पर खेल रहे हैं। 12 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन हुआ।
सीएसके का 115 रन के स्कोर पर चौथा विकेट डिवाल्ड ब्रेविस का गिरा
तेरहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए हर्षल पटेल आए उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर डिवाल्ड ब्रेविस को कामिंदु मेंडिस के हाथों कैच करा कर आउट किया। डिवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाकर आउट हुए। सातवें नंबर की बल्लेबाजी करने के लिए दीपक हुडा आए। दीपक हुडा ने 1 गेंद का सामना कर 1 रन बनाया और शिवम दुबे ने 6 गेंदों का सामना कर 11 रन बनाए। हर्षल पटेल ने अपने इस ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिया।13 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन हुआ।
सीएसके का छठवां विकेट 117 रन पर शिवम दुबे का गिरा
चौदहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए जयदेव उनादकट आए उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा कर आउट किया। शिवम दुबे 9 गेंदों का सामना कर 12 रन बनाकर आउट हुए। आठवें नंबर की बल्लेबाजी करने के लिए एम एस धोनी आए। एम एस धोनी ने 1 गेंद का सामना कर 1 रन बनाया और दीपक हुडा ने 3 गेंदों का सामना कर 3 रन बनाए। जयदेव उनादकट ने अपने इस ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट लिया।14 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन हुआ।
पंद्रहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए जीशान अंसारी आए उन्होंने अपने ओवर में 8 रन दिए। एम एस धोनी 5 गेंदों का सामना कर 5 रन और दीपक हुडा ने 5 गेंदों का सामना कर 6 रन बनाए। 15 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन हुआ।
सोलहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए पैट कमिंस आए उन्होंने अपने ओवर में 3 रन दिए। एम एस धोनी 8 गेंदों का सामना कर 6 रन और दीपक हुडा ने 8 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए। 16 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन हुआ।
सीएसके का सातवां विकेट 131 रन पर एम एस धोनी का गिरा
सत्रहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए हर्षल पटेल आए उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर एम एस धोनी को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा कर आउट किया। एम एस धोनी 10 गेंदों का सामना कर 6 रन बनाकर आउट हुए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अंशुल कंबोज आए। अंशुल कंबोज 3 गेंदों का सामना कर 2 रन और दीपक हुडा ने 9 गेंदों का सामना कर 8 रन बना कर खेल रहे हैं। हर्षल पटेल ने अपने इस ओवर में 3 रन देकर एम एस धोनी का विकेट लिया। 17 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन हुआ।
सीएसके का आठवां विकेट 134 रन पर अंशुल कंबोज का गिरा
अठारहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए पैट कमिंस आए उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर अंशुल कंबोज को हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच करा कर आउट किया। अंशुल कंबोज 4 गेंदों का सामना कर 2 रन बनाकर आउट हुए। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए नूर अहमद आए। नूर अहमद 2 गेंदों का सामना कर 2 रन और दीपक हुडा 12 गेंदों का सामना कर 9 रन बना कर खेल रहे हैं। पैट कमिंस ने अपने इस ओवर में 4 रन देकर अंशुल कंबोज का विकेट लिया। 18 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन हुआ।
सीएसके का नौवां विकेट 137 रन पर नूर अहमद का गिरा
उन्नीसवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए हर्षल पटेल आए उन्होंने अपने ओवर की पहली गेंद पर नूर अहमद को मोहम्मद शमी के हाथों कैच करा कर आउट किया। नूर अहमद 3 गेंदों का सामना कर 2 रन बनाकर आउट हुए। ग्यारहवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए खलील अहमद आए। खलील अहमद 2 गेंदों का सामना कर 1 रन और दीपक हुडा 16 गेंदों का सामना कर 16 रन बना कर खेल रहे हैं। हर्षल पटेल ने अपने इस ओवर में 10 रन देकर नूर अहमद का विकेट लिया। 19 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन हुआ।
सीएसके का दसवां विकेट 154 रन दीपक हुड्डा का गिरा
बीसवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए जयदेव उनादकट आए उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर दीपक हुडा को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा कर आउट किया। दीपक हुडा 21 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाकर आउट हुए। खलील अहमद 2 गेंदों का सामना कर 1 रन बना कर नाबाद रहे। जयदेव उनादकट ने अपने इस ओवर में 7 रन देकर दीपक हुडा का विकेट लिया। 19.5 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 101 विकेट के नुकसान पर 154 रन हुआ।
हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट, पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को 2- 2 विकेट, मोहम्मद शमी और कामिंदु मेंडिस को 1- 1 विकेट मिला।
CSK ने SRH को जीतने के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया।
दूसरी पारी
सनराइजर्स हैदराबाद में अपने ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हैड और अभिषेक शर्मा को मैदान में उतारा वहीं चेन्नई सुपर किंग ने पहले गेंदबाजी के लिए खलील अहमद को भेजा।
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट 0 रन पर अभिषेक शर्मा का गिरा।
खलील अहमद ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आयुष म्हात्रे के हाथों कैच करा कर आउट किया। आयुष दो गेंदों का सामना कर जीरो रन पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए ईशान किशन आए उन्होंने 1 गेंद का सामना कर 1 रन बनाया और ट्रेविस हैड ने 3 गेंद का सामना कर 4 रन बनाए। खलील अहमद ने अपने इस ओवर में 6 रन देकर अभिषेक शर्मा का विकेट लिया। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन हुआ।
दूसरे ओवर की गेंदबाजी करने के लिए अंशुल कंबोज आए उन्होंने अपने इस ओवर में 7 रन दिए। ट्रेविस हैड 5 गेंदों का सामना कर 6 रन और ईशान किशन ने 5 गेंदों का सामना कर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 2 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन हुआ।
तीसरे ओवर की गेंदबाजी करने के लिए खलील अहमद आए उन्होंने अपने इस ओवर में 8 रन दिए। ट्रेविस हैड 5 गेंदों का सामना कर 6 रन और ईशान किशन ने 11 गेंदों का सामना कर 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 3 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन हुआ।
चौथे ओवर की गेंदबाजी करने के लिए अंशुल कंबोज आए उन्होंने अपने इस ओवर में 8 रन दिए। ट्रेविस हैड 11 गेंदों का सामना कर 14 रन और ईशान किशन ने 11 गेंदों का सामना कर 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 4 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन हुआ।
पांचवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए नूर अहमद आए उन्होंने अपने इस ओवर में 7 रन दिए। ट्रेविस हैड 15 गेंदों का सामना कर 19 रन और ईशान किशन ने 13 गेंदों का सामना कर 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 5 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट 37 रन पर ट्रैविस हैड का गिरा।
छठवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए अंशुल कंबोज आए उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रैविस हैड को बोल्ड किया। ट्रेविस हैड 16 गेंदों का सामना कर 19 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर की बल्लेबाजी करने के लिए हेनरिक क्लासेन आए उन्होंने 3 गेंदों का सामना कर जीरो रन और ईशान किशन 15 गेंदों का सामना कर 17 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं। अंशुल कंबोज ने इस ओवर में मात्र 1 रन देकर ट्रैविस हैड का विकेट लिया। 6 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन हुआ।
सातवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए रविंद्र जडेजा आए उन्होंने अपने इस ओवर में 5 रन दिए। हेनरिक क्लासेन ने 5 गेंदों का सामना कर 2 रन और ईशान किशन 19 गेंदों का सामना कर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। 7 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन हुआ।
आठवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए सैम करेन आए उन्होंने अपने इस ओवर में 12 रन दिए। हेनरिक क्लासेन ने 7 गेंदों का सामना कर 7 रन और ईशान किशन 23 गेंदों का सामना कर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। 8 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट 54 रन पर हेनरिक क्लासेन का गिरा।
नौवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए रविंद्र जडेजा आए उन्होंने अपने ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासेन को दीपक हुडा के हाथों कैच करा कर आउट किया। हेनरिक क्लासेन 8 गेंदों का सामना कर 7 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें नंबर की बल्लेबाजी करने के लिए अनिकेत वर्मा आए उन्होंने 5 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाया और ईशान किशन ने 23 गेंदों का सामना कर 27 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने अपने इस ओवर में मात्र 1 रन देकर हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया। 9 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन हुआ।
दसवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए सैम करेन आए उन्होंने अपने इस ओवर में 14 रन दिए। अनिकेत वर्मा 8 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए और ईशान किशन ने 26 गेंदों का सामना कर 33 रन बनाए। 10 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन हुआ।
ग्यारहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए रविन्द्र जडेजा आए उन्होंने अपने इस ओवर में 11 रन दिए। अनिकेत वर्मा 10 गेंदों का सामना कर 15 रन बनाए और ईशान किशन ने 30 गेंदों का सामना कर 36 रन बनाए। 11 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट 90 रन पर ईशान किशन का गिरा।
बारहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए नूर अहमद आए उन्होंने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन को सैम करेन के हाथों कैच करा कर आउट किया। ईशान किशन 34 गेंदों का सामना कर 44 रन बनाकर आउट हुए। छठवें नंबर की बल्लेबाजी करने के लिए कामिंदु मेंडिसआए। अनिकेत वर्मा 12 गेंदों का सामना कर 17 रन बनाए। नूर अहमद ने अपने इस ओवर में 10 रन देकर ईशान किशन का विकेट लिया। 12 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 90 रन हुआ।
तेरहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए माथीशा पथिराना आए उन्होंने अपने इस ओवर में 4 रन दिए। अनिकेत वर्मा ने 18 गेंदों का सामना कर 19 रन बनाए और कामिन्दु मेंडिस नॉन स्ट्राइक रहने के कारण इस ओवर में खेलने का मौका ही नहीं मिला। 13 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवा विकेट 106 रन पर अनिकेत वर्मा का गिरा।
चौदहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए नूर अहमद आए उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर अनिकेत वर्मा को दीपक हुडा के हाथों कैच करा कर आउट किया। अनिकेत वर्मा 19 गेंदों का सामना कर 19 रन बनाकर आउट हुए। सातवें नंबर की बल्लेबाजी करने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी आए उन्होंने 1 गेंद का सामना कर 0 रन और कामिन्दु मेंडिस 4 गेंदों का सामना कर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। नूर अहमद ने अपने इस ओवर में 12 रन देकर अनिकेत वर्मा का विकेट लिया। 14 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन हुआ।
पंद्रहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए माथीशा पथीराना आए उन्होंने अपने इस ओवर में 8 रन दिए। नीतीश कुमार रेड्डी आए उन्होंने 2 गेंदों का सामना कर 0 रन और कामिन्दु मेंडिस 9 गेंदों का सामना कर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। 15 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन हुआ।
सोलहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए नूर अहमद आए उन्होंने अपने इस ओवर में 13 रन दिए। नीतीश कुमार रेड्डी आए उन्होंने 5 गेंदों का सामना कर 4 रन और कामिन्दु मेंडिस 14 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। 16 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन हुआ।
सत्रहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए माथीशा पथीराना आए उन्होंने अपने इस ओवर में 15 रन दिए। नीतीश कुमार रेड्डी आए उन्होंने 10 गेंदों का सामना कर 16 रन और कामिन्दु मेंडिस 15 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 17 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन हुआ।
अठारहवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए खलील अहमद आए उन्होंने अपने इस ओवर में 7 रन दिए। नीतीश कुमार रेड्डी आए उन्होंने 13 गेंदों का सामना कर 19 रन और कामिन्दु मेंडिस 18 गेंदों का सामना कर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। 18 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन हुआ।
उन्नीसवें ओवर की गेंदबाजी करने के लिए रवींद्र जड़ेजा आए उन्होंने अपने इस ओवर में 6 रन दिए। नीतीश कुमार रेड्डी आए उन्होंने 13 गेंदों का सामना कर 19 रन और कामिन्दु मेंडिस 22 गेंदों का सामना कर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। 19.4 ओवर की समाप्ति तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन हुआ।
नूर अहमद को 2 विकेट, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और रविन्द्र जडेजा को 1- 1 विकेट मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग को 5 विकेट से हराया।