Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-पाली में युवक की हत्या कर खेत में शव फेंकने के चार आरोपी गिरफ्तार

23
Tour And Travels

पाली।

जिले के फालना थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खिमेल गांव में रेलवे पटरी के पास एक खेत में मिले शव के मामले में अवैध संबंध हत्या का कारण बने। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले 24 जनवरी को फालना थाने के खिमेल ग्राम की सरहद में रेलवे लाइन के पास स्थित खेत में एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना स्थल पर एफएसएल टीम और साइबर टीम ने जांच की। शव की पहचान जगदीश (20), पुत्र सोहनलाल, निवासी रानी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार जगदीश खिमेल निवासी कानाराम सीरवी के यहां पशु चराने का काम करता था। जांच में पता चला कि 22 जनवरी की शाम को वह शौच के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा। इसके बाद उसकी लाश 24 जनवरी को खेत में पड़ी मिली। तकनीकी और साक्ष्य आधारित जांच में सामने आया कि जगदीश 22 जनवरी को धाणदा गया था और वहां वह अपने रिश्तेदार अन्नाराम के घर आता-जाता था। शक के आधार पर अन्नाराम और उसके परिवार से पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि जगदीश 22 जनवरी की रात अन्नाराम की झोपड़ी के पास उसकी बेटी के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। यह देखकर अन्नाराम, उसकी पत्नी, बेटी रिंकू और पुत्रवधू लीला ने उसे पकड़ लिया। खेत में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रायड़े की फसल में छिपा दिया। इसके बाद योजना बनाकर शव को मोटरसाइकिल पर लादकर कानाराम सीरवी के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अन्नाराम, किशोर पुत्र अन्नाराम, लीला पत्नी किशोर और रिंकू पुत्री अन्नाराम को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।