Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से शहरी क्षेत्र के लिए योजना शुरू की गई है, इन लोगों को मिलेगा अपना घर

14
Tour And Travels

हरियाणा
हरियाणा के लोगों के जरूरी खबर आ रही है। जरूरतमंद लोगों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक ही है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। अगर आपने भी आवेदन नहीं किया है जल्द से जल्द आवेदन करें।

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से शहरी क्षेत्र के लिए योजना शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य  बेघर लोगों घर देना है ताकि वह बेघर न रहे। जिन लोगों के घर कच्चे हैं, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये, घुमन्तु जाति के परिवारों को प्राथमिकता तथा एक मरला 30 वर्ग गज प्लॉट मात्र एक लाख रुपये हो। वही इस योजना का लाभ ले सकते है।

पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नागरिक
डीसी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नागरिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण व अन्य जरूरी दस्तावेजों होने जरूरी हैं।