Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पाक रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा- उनका देश इस हमले की किसी भी निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच में पूरा सहयोग देगा

25
Tour And Travels

इस्लामाबाद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने खुद को पाक साफ बताते हुए अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उनका देश इस हमले की किसी भी निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच में पूरा सहयोग देगा। आसिफ ने कहा , "हम किसी भी अंतर्राष्ट्रीय जांच के लिए तैयार हैं। अगर कोई भी निष्पक्ष जांच एजेंसी चाहे तो पाकिस्तान का पूरा सहयोग मिलेगा।" उन्होंने भारत के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि हमले में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों का हाथ है।
 
आसिफ ने भारत पर आरोप लगाया कि वह इस हमले के बहाने सिंधु जल संधि को निलंबित कर रहा है और इस पूरे घटनाक्रम का घरेलू राजनीति में लाभ उठाना चाहता है। "भारत ने बिना किसी जांच और सबूत के पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है," उन्होंने कहा।पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जताई और कहा, "हम किसी भी तरह का युद्ध नहीं चाहते। अगर हालात बिगड़े तो यह पूरे क्षेत्र के लिए तबाही ला सकता है।"
 
भारत ने इस हमले के पीछे 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (TRF) का हाथ बताया है, जिसे वह पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों का नया चेहरा मानता है। इस पर सफाई देते हुए आसिफ ने कहा, "लश्कर-ए-तैयबा अब निष्क्रिय है। पाकिस्तान में उनका कोई नेटवर्क नहीं है। जो बचे हैं वे या तो नजरबंद हैं या हिरासत में। वे अब किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं हैं।" हालांकि अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि हाल के वर्षों में लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में फिर से तेजी देखी गई है और इसके नेता पाकिस्तान में खुलेआम रह रहे हैं।