Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जंगल मे लगी आग पर ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया तात्कालिक राहत

20
Tour And Travels

जंगल मे लगी आग पर ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया तात्कालिक राहत

वन परिक्षेत्र अधिकारी चितरंगी रवि शेखर सिंह परिहार आगजनी में सहयोग के लिए किया अपील

सिंगरौली
वन परिक्षेत्र चितरंगी के जंगलों में आगजनी की घटना सामने आई है।
वन कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से तत्परता के साथ  आग को बुझाने में कामयाबी मिली । वन संपदा को सुरक्षित किया गया।
भारतीय वन अधिनयम 79 1927 के अधीन राजस्व जनपद एवं समस्त शासकीय सेवक औऱ आम जन मानस की नैतिक जिम्मेदारी सहयोग करने की बनती है। वन जंगलो के आधार पर जीवन चलायमान है।