Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

‘मिशन: इम्‍पॉस‍िबल’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, सबसे पहले भारत में होगी रिलीज

27
Tour And Travels

लॉस एंजिल्स

टॉम क्रूज और 'मिशन: इम्‍पॉस‍िबल' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेकर्स ने फैसला किया है कि वह फ्रेंचाइज की 8वीं फिल्‍म 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' को दुनियाभर में सबसे पहले रिलीज करेंगे, वो भी 6 दिन पहले। जी हां, शुक्रवार को पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने घोषणा की कि 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' जहां दुनिया भर में 23 मई 2025 को रिलीज होगी, वहीं भारत के सिनेमाघरों में यह 6 दिन पहले 17 मई को ही दस्‍तक दे देगी। हालांकि, इससे पहले भी हॉलीवुड की कई फिल्‍में भारत में एक दिन पहले रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन 6 दिन पहले रिलीज करने का यह पहला और अनूठा फैसला है।

भारत में टॉम क्रूज और 'मिशन: इम्‍पॉसिबल' फ्रेंचाइज की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। साल 2023 में रिलीज फ्रेंवाइज की पिछली फिल्‍म 'मिशन: इम्‍पॉस‍िबल – डेड रेकनिंग' ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 110.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। मेकर्स ने भारत में इसी फैन फॉलोइंग को देखते अर्ली रिलीज का फैसला किया है।

मेकर्स ने इंस्‍टाग्राम पर की घोषणा
पैरामाउंट स्टूडियो के इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा गया है, 'मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग अब भारत में जल्दी रिलीज होगी। नई तारीख – 17 मई। अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में।'

फैन ने कहा- प्‍लीज, इंग्‍ल‍िश सबटाइटल्‍स के साथ रिलीज करना
देश में 'मिशन: इम्‍पॉसिबल 8' की जल्दी रिलीज होने की खबर से फैंस की बांछे खिल गई हैं। एक फैन ने लिखा है, 'अंतिम मिशन इम्पॉसिबल आ रहा है, और यह मेरा बचपन से ही पसंदीदा रहा है! बस एक रिक्‍वेस्‍ट है कि प्‍लीज इसे अंग्रेजी सबटाइटल्‍स के साथ रिलीज करें। मैं इसे मूल भाषा में देखना चाहता हूं, डब नहीं।'

एक यूजर ने लिखा- मैं FOMO से मर जाऊंगा!
एक अन्‍य यूजर ने लिखा है, 'थैंक यू टॉम क्रूज अन्ना। भारत इसे दुनिया में सबसे पहले देखेगा।' एक तीसरे फैन ने उत्‍साह जाहिर करते हुए लिखा है, 'नहीं…मैं FOMO से मर सकता हूं।'

एथन हंट बनकर लौटेंगे टॉम क्रूज, यह होगी बाकी कास्‍ट
बहरहाल, टॉम क्रूज एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एथन हंट बनकर लौट रहे हैं। इस फिल्‍म को क्रिस्टोफर मैकक्वेरी डायरेक्‍ट कर रहे हैं। 'मिशन: इम्‍पॉस‍िबल' फ्रेंचाइज की 7वीं और 8वीं फिल्‍म को पहले 'डेड रेकनिंग- पार्ट 1' और पार्ट-2 के तौर पर रिलीज किया जाना था। लेकिन अब दूसरे पार्ट का नाम बदलकर 'फाइनल रेकनिंग' रखा गया है। फिल्‍म की कास्‍ट में टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेटिफ, शिया व्हिघम, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, हेनरी चेर्नी, होल्ट मैककैलनी, निक ऑफरमैन और ग्रेग टार्जन डेविस भी हैं।