Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-कटिहार में महिला कांस्टेबल ने फन्दे से लटककर की खुदकुशी

49
Tour And Travels

कटिहार.

दो महीने पूर्व साइबर थाना में पदस्थापित एक प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर ने ख़ुदकुशी कर ली थी। मरने से पहले मां को कॉल कर कहा था कि अब मैं मरने जा रही हूं। अब फिर एक महिला कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस वजह की तलाश कर रही है।
बिहार में एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने फन्दे से लटककर खुदकुशी कर ली। मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है।

मृतका की पहचान अनीता कुमारी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अनीता कुमारी थाना परिसर से सटे एक मकान में किराये पर रहती थी। उनके सहकर्मी पास के कमरे में रहते थे। वे लोग जब अपने कमरे के पास गए और अनीता को आवाज लगाया। लेकिन काफी आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखने पर वह पंखे से झूलते नजर आई। तब उन लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।