Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भोपाल मंडल से चलकर प्रयागराज जाने वाली कुल 16 ट्रेनें रद्द की गईं

27
Tour And Travels

भोपाल
भोपाल मंडल से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले कुल 16 ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. एक साथ कुल 16 ट्रेनों के रद्द होने से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी निश्चित रूप से बढ़ेगी. माना जा रहा है कि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है और प्रयागराज जाने वाले कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है.

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली कुल 16 ट्रेनों को रद्द कर किया गया

रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने भोपाल मंडल से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली कुल 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं, जो आगामी  28 फरवरी 2025 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी, जबकि सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-

  •     ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045 सूरत-छपरा) – 19 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत) – 21 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) – 19 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911 इंदौर-हावड़ा) – 18 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर) – 20 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     दादर-बलिया स्पेशल (01025 दादर-बलिया) – 19 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर) – 21 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     एक्सप्रेस स्पेशल (01027 दादर-गोरखपुर) – 18 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर) – 20 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) – 19 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) – 21 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059) – 18 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) – 20 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस (12428) – 18 व 19 फरवरी को निरस्त रहेगी.
  •     रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427) – 19 व 20 फरवरी को निरस्त रहेगी.

प्रयागराज में श्रद्धालुओं को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो रहा है

गौरतलब है प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे श्रद्धालुओं को नियंत्रित कर पाना मेला अथॉरिटी के लिए मुश्किल का सबब बन रहा है. यात्रियों को महाकुंभ पहुंचने से रोकने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा कदम उठाया जा रहा है ताकि मेला क्षेत्र में बढ़ती भीड़ से भगदढ़ जैसी स्थिति से निपटा जा सके.