Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भीड़ का फायदा उठाकर खाटू श्याम मंदिर में 7 महिलाओं के गले से झपटी चेन

19
Tour And Travels

विदिशा

मध्य प्रदेश में विदिशा में एकादशी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने खाटू श्याम मंदिर में सात महिलाओं के गले से सोने के जेवर चोरी कर लिए। घटना के बाद मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसमें कुछ पीड़ित महिलाओं का तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मंदिर में चोरी
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 12:00 बजे श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन चोरी हो गई। चोरी की शिकार सात महिलाओं में से तीन महिलाओं के जेवर मंदिर परिसर में ही गिर गए थे, जिन्हें वापस पा लिया गया, लेकिन चार महिलाओं के जेवर अब तक नहीं मिले हैं। जिसके बाद महिलाओं ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

श्रद्धालुओं की भावनाओं को पहुंची ठेस
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अतुल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया है और मामले की कार्रवाई की जा रही है। शिवाजी नगर में रहने वाली बूढ़ी मां ने रोते हुए बताया कि, आज एकादशी के दिन खाटू श्याम मंदिर में काफी भीड़ थी और इसी का मौका देखकर पता नहीं उनका मंगलसूत्र किसने चोरी कर लिया। वहीं मंदिर पहुंचने वाली वर्षा विश्वकर्मा का कहना है कि, उनके मंगलसूत्र का पेंडल किसी ने चोरी कर लिया है। बुजुर्ग महिला उमा बाई का कहना है कि उनकी माला गुम हो गई है। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मंदिर प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना चाहिए। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ानी चाहिए और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को भी बढ़ाया जाना चाहिए। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं को भी अपने कीमती सामानों की सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क रहना चाहिए। यह भी महत्वपूर्ण है कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करे और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।