Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कनाडा में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले करनाल के नवप्रीत का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, 35 लाख कर्ज लेकर मंगाया बेटे का शव

18
Tour And Travels

करनाल
कनाडा में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले करनाल के नवप्रीत का पार्थिव शरीर आज उसके घर पहुंचा। यहां उसको अंतिम विदाई दी गई। पिता ने बेटे की चिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी।

26 जनवरी को सड़क हादसे में हुई थी मौत
बता दें कि नवप्रीत की  26 जनवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके परिवार के पास शव को भारत लाने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने हरियाणा सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। हालांकि सरकार से मदद नहीं मिलने पर परिवार ने 30 से 35 लाख रुपए का कर्ज लेकर बेटे का शव भारत लाया। नवप्रीत का शव बीते दिन यानि दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन कुछ कागजी कार्रवाई अधूरी होने के कारण प्रशासन ने शव को आज सुबह ही परिवार को सौंपा।

परिवार में सबसे छोटा बेटा था नवप्रीत
नवप्रीत के पिता ने बताया कि 15 महीने पहले उन्होंने अपने छोटे बेटे नवप्रीत को करीब 28 लाख रुपए और लगाकर टूरिस्ट वीजा पर कनाडा भेजा था। नवप्रीत परिवार का सबसे छोटा बेटा था। सभी उसे सबसे ज्यादा प्यार करते थे। अपनी जिद के चलते वह अपने बड़े भाई के अमेरिका चले जाने के बाद कनाडा चला गया। अब परिवार में हम पति-पत्नी और बड़ा बेटा ही बचे हैं।