Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट, बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से होगा प्रारंभ

13
Tour And Travels

पटना
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगी। बैठक 28 मार्च तक चलेगी। इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी। 3 मार्च को वर्ष 2025-26 वित्तीय वर्ष का बजट पेश होगा। इसके बाद अन्य विभागों के बजट क्रम से पेश किये जाएंगे।

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वे एनडीए सरकार की भावी योजनाओं और अब तक राज्य में किये गये विकास कार्यों के साथ चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश होगा।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज 136 प्रस्तावों पर मुहर लगी। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित 13142.13 करोड़ की 82 योजनाओं को हरी झंडी दी गयी। बैठक में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के अलावा 54 अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिली। इसके अलावा राजगीर में महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप और पटना में महिला व पुरुष सेपकटाकरा विश्व कप के आयोजन के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी।