Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कैथल में सवारियों से भरी जींद रोड पर बस बेकाबू होकर सड़क से खेत में जाकर पलटी, हादसे में 4 लोगों को आई चोट

17
Tour And Travels

कैथल
कैथल में मंगलवार को सवारियों से भरी जींद रोड पर बस बेकाबू होकर सड़क से खेत में जाकर पलट गई। इसमें 65 लोग सवार थे। इस हादसे में 4 लोगों को चोटें आई हैं। जिनका इलाज  सिविल अस्पताल में जारी है। इनमें से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बस ओवरलोड थी।

जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े 9 बजे जींद रोड पर कालन गांव के पास हुआ है। हमें सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट बस कैथल से असंध जा रही थी। जब बस रोड से गुजर रही थी तो सामने से एक बैलगाड़ी आ गई। बस ड्राइवर ने जगह देने के लिए गाड़ी का एक पहिया रोड से नीचे उतार दिया। जिससे बस खेत में जाकर पलट गई। अधिकारी ने बताया कि बस में 60 से 65 लोग सवार थे। इसमें ज्यादा लोगों को चोट नहीं आई है। मौके से सभी लोगों को दूसरे वाहनों से आगे भेज दिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि बाकी सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लगाया गया था। इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। हालांकि, एक बुजुर्ग हैं, जिनके कूल्हे में दिक्कत है। वहीं, सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ललित जांगड़ा ने बताया है कि उनके पास इलाज के लिए कुल 4 लोग लाए गए थे। इनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष थे। जब मरीज आए तो किसी को जान का खतरा नहीं था।