Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रोजलिन खान का आरोप मिल रही है जान से मारने की धमकी!

19
Tour And Travels

मुंबई

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और पूरी हिम्मत से इस जानलेवा बीमारी का सामना कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस रोजलिन खान ने उनपर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वो कैंसर के जरिए हमदर्दी बटोर रही हैं। रोजलिन ने हिना को उनकी मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने तक की चुनौती दी थी। अब उन्होंने नया खुलासा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि हिना की फैमिली से ही कोई ये काम कर रहा है।

हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए सच्चाई को शेयर करना कितना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि ये सब बोलने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां और परेशान करने वाले कॉल मिले, जिसने निपटना उनके लिए बहुत मुश्किल रहा।

रोजलिन को मिली तेजाब फेंकने की धमकी!
रोजलिन खान ने बताया कि उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। यहां तक कि उनपर तेजाब फेंकने तक की धमकी दी। ये धमकियां बहुत दर्दनाक और असहनीय हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि इन धमकियों के पीछे कौन है, लेकिन उन्हें शक है कि ये हिना खान का कोई करीबी हो सकता है। जैसे उनका कोई दोस्त या परिवार का सदस्य। ये धमकियां उनकी मानसिक सेहत को प्रभावित कर रही हैं।

रोजलिन ने हिना पर लगाया था आरोप
रोजलिन खान को खुद एक कैंसर सर्वाइवर होने के नाते उन्हें हिना के दावों पर सवाल उठाने की जरूरत महसूस हुई, क्योंकि हिना के इलाज में कुछ गड़बड़ देखी, जो ट्रीटमेंट के दौरान संभवन नहीं है। वो अभी भी अपनी बात पर अड़ी हुई हैं कि हिना को गलत सूचना फैलाने के लिए जवाब देना चाहिए।

हिना खान अपनी जिंदगी में मशगूल
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने पिछले साल इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। चूंकि कैंसर के इलाज के दौरान बाल झड़ते हैं, इसलिए उन्होंने पहले ही अपने बाल मुंडवा लिए। वो फैंस को हेल्थ अपडेट भी देती रहती हैं।