Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एक्टर सूरज पंचोली अपनी फिल्म ‘केसरी वीर’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह हुए जख्मी

17
Tour And Travels

एक्टर सूरज पंचोली अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ' की शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। इसमें उन्हें चोटें आई हैं। सूरज पंचोली एक एक्शन सीन कर रहे थे और इसी दौरान वह जल गए। उनकी जांघ पर चोट आई है। बताया जा रहा है कि सूरज एक बेहद इंटेंस एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे और उसी वक्त हादसा हो गया।

'न्यूज18' की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज पंचोली मुंबई में फिल्म सिटी में शूट कर रहे थे। एक्शन सीन के शूट के दौरान डायरेक्टर ने सूरज पंचोली को पायरोटेक्निक्स धमाके के ऊपर से जंप करने को कहा। लेकिन यह ब्लास्ट जैसे प्लान किया गया था, वैसे नहीं हुआ और शूट के वक्त से पहले ही हो गया, जिसकी चपेट में सूरज पंचोली आ गए।

 जांघ जली, दर्द से कराहते रहे सूरज पंचोली और किया शूट
ब्लास्ट में ज्यादा बारूद और गनपाउडर के इस्तेमाल के कारण सूरज पंचोली की जांघ और हेमस्ट्रिंग्स जल गईं। सूरज पंचोली को काफी दर्द हो रहा है। सेट पर एक मेडिकल टीम भी थी, ताकि वह एक्टर की स्थिति को मॉनिटर कर सके और शूटिंग जारी रहे। सूरज ने इस हादसे के बाद शूट से ब्रेक लेने से इनकार कर दिया और पूरे शेड्यूल के दौरान शूटिंग करते रहे।

'केसरी वीर…' की कहानी और कास्ट
'केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ' को प्रिंस धीमान ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक बायोपिक है और गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में हुई लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में सूरज पंचोली का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा। उनके अलावा सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।