Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

FIITJEE कोचिंग सेंटर के दिनेश गोयल को पुलिस ने किया तलब, अभिभावक बोले- करोड़ों का किया घोटाला

21
Tour And Travels

नोएडा

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, पुलिस FIITJEE मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। नोएडा पुलिस ने FITJEE के मालिक दिनेश गोयल सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस को 300 से ज्यादा खाते मिले है। 60 लाख रुपये तक निजी बैंक सीज किए गए है। अन्य बैंक खातों की डिटेल्स का पुलिस को इंतजार है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने दिनेश गोयल को बयान के लिए बुलाया है। 31 पूर्व टीचर्स के साथ-साथ 250 अभिभावकों के भी बयान पुलिस दर्ज करने वाली है। इसके लिए विभाग ने कमर कस ली है। क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट, क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थाना सेक्टर 58 की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। छात्रों के अभिभावकों का कहना था कि उन्होंने अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए लाखों रुपये का भुगतान किया था। फिटजी का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है। ऐस में उनका पैसा कौन लौटाएगा। यह सिर्फ 100 या 200 करोड़ की बात नहीं बल्कि हजारों करोड़ रुपये का मामला है। फिटजी ने सीधे-सीधे लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। हम उनसे सवाल पूछ रहे है तो कोई जवाब भी नहीं दे रहा है।

बता दें कि 22 जनवरी 2025 को नोएडा स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर ने छात्रों और उनके पालकों को एक मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा गया था कि फिटजी को भारी नुकसान हुआ है। जिसके कारण हम कोचिंग संस्थान आकाश के साथ मर्ज हो रहे है। इस सूचना ने छात्रों और परिजनों की नींद उड़ा दी। कोचिंग संस्थान के खिलाफ हजारों छात्र सड़क पर उतर गए। जिसके बाद भोपाल और नोएडा पुलिस ने दिनेश गोयल, मोनिला गोयल, रुस्तम दिनशॉ, मोहित शारदा, पर्था हल्दर, आनंद रमन,साधु राम बंसल और शशिकांत दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।