Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

PM मोदी का राहुल गांधी पर तीखा तंज कर कहा- संसद सत्र में पहली बार कोई ‘विदेशी चिंगारी’ नहीं होगी

19
Tour And Travels

नई दिल्ली
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है। बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि आपने नोटिस किया होगा कि 2014 के बाद यह पहला संसद सत्र है, जब कोई विदेशी चिंगारी नहीं है। उन्होंने कहाकि पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्र से पहले समस्या पैदा करने के लिये विदेश से कोई कोशिश नहीं हुई। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि वे गरीबों और मध्यम वर्ग पर कृपा बरसाएं। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष का बजट न केवल नया विश्वास पैदा करने वाला होगा, बल्कि सुधारों को और बल देने वाला होगा।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक शायद यह पहला, संसद का सत्र है, जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है, विदेश से आग लगाने की कोशिश नहीं हुई है। उन्होंने कहाकि मैं 2014 से देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठते थे और यहां उन्हें हवा देने वालों की कोई कमी नहीं है। 10 साल बाद यह पहला सत्र मैं देख रहा हूं, जिसमें किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं भड़काई गई।

पीएम मोदी ने इस दौरान बजट से आने वाले वर्षों में होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहाकि हमारा देश एक युवा देश है। आज जो लोग 20 से 25 साल के हैं, 50 साल की उम्र होने पर विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। उन्होंने कहा कि वे नीति निर्माण के प्रमुख होंगे। विकसित भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के हमारे प्रयास हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ा उपहार होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम भारत के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देंगे। हम एक मिशन बनाकर चल रहे हैं। नवोन्मेष, समावेशिता और निवेश को देश की आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार करार देते हुए मोदी ने कहा कि इस सत्र में हमेशा की तरह कई ऐतिहासिक विधेयकों पर चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वे राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करके की। बजट सत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती हैं। समृद्धि और कल्याण भी देती हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्गीय समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।