Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एमपी-यूपी बार्डर पर 24 घंटे बाद हट गया वाहनों का जाम, महाकुंभ से लौटकर आने वाले श्रद्धालु पहुंच रहे चित्रकूट

23
Tour And Travels

 रीवा
 मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में प्रयागराज में स्नान के लिए एमपी से यूपी जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रीवा के चाकघाट पर जमा हो गई थी। यहां से कुछ-कुछ समय के बाद श्रद्धालुओं के वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा था। 24 घंटे बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं।

अलसुबह 4बजे तक सभी वाहनों को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया है। अब आने वाले दूसरे वाहन लोग सीधे प्रयागराज जा पा रहे हैं। दूसरी तरफ प्रयागराज से लौटकर भारी संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे हैं।

मंदाकिनी के घाट पर आस्था का सैलाब

सुबह से ही मंदाकिनी घाट में अमावस्या की तरह श्रद्धा का सैलाब नजर आ रहा है। लोग दर्शन और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

बढ़ सकती है श्रद्धालुओं की संख्या

कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में चित्रकूट पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु की और भी संख्या चित्रकूट में बढ़ सकती है। जिला प्रशासन द्वारा वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किया गया है।