Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देखा विधानसभा का नया परिवेश

32
Tour And Travels

जयपुर।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में 16वीं विधानसभा के तृतीय सत्र की सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा के नए परिवेश का अवलोकन किया। उन्होंने विधानसभा में हुए डिजिटलाइजेशन सहित अन्य नवाचारों की सराहना की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, संसदीय कार्यमंत्री श्री जोगाराम पटेल, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री हीरालाल नागर, मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग सहित विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में 16वीं विधानसभा के तृतीय सत्र की सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा के नए परिवेश का अवलोकन किया।