Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-राज्यपाल से मिले केंद्रीय राज्य मंत्री अठावले

17
Tour And Travels

जयपुर।

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से सोमवार को राजभवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने मुलाकात की। राज्यपाल श्री बागडे से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों पर संवाद किया।

छात्रावासों में वार्डन एवं कोच प्रतिनियुक्ति हेतु साक्षात्कार
जयपुर। आयुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर द्वारा 7 जनवरी 2025 को जारी विज्ञप्ति एवं 17 जनवरी 2025 को जारी संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार विभागीय छात्रावासों में वार्डन एवं कोच के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के चयन के लिए वॉक इन इन्टरव्यू (साक्षात्कार) 29 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक आयोजित किये जा रहे हैं। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि साक्षात्कार हेतु आवेदनकर्ता द्वारा जिस जिले के छात्रावास हेतु आवेदन किया गया है, उनसे संबंधित जिला/संभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जयपुर अजमेर, भरतपुर, कोटा से सम्पर्क कर एवं आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ संबंधित स्थल पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। साक्षत्कार स्थान, दिनांक एवं समय का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट  www.tad.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।