Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-दौसा में मोबाइल विवाद में युवक को एसपी के पीए के नाबालिग बेटे ने चाकू से गोदा

22
Tour And Travels

दौसा।

जिले के सोमनाथ इलाके में रविवार रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया। मोबाइल के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि पड़ोसी ने अपने साथी के साथ मिलकर सोते हुए व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर दिया। घटना में दौसा जिला पुलिस अधीक्षक के पीए सोहनलाल के बेटे का नाम सामने आया है, जो नाबालिग है।

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। मामला सोमनाथ इलाके की एक कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी के बीच मोबाइल बेचने और पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि रविवार रात करीब 12 बजे आरोपियों ने सोते हुए युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। मृतक के शरीर पर 6-7 चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं। पड़ोसियों ने बताया कि रात में चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वे मृतक के घर पहुंचे, तो उन्होंने एक नाबालिग को मौके पर पकड़ लिया। वहीं दूसरा आरोपी राहुल मीना घटना के तुरंत बाद फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया नाबालिग दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के पीए सोहनलाल का बेटा है। उसकी उम्र लगभग 17 साल बताई जा रही है। फरार आरोपी राहुल मीना की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। नाबालिग आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।