Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शेयर मार्केट में सोमवार को बड़ी गिरावट आई, सेंसेक्स दो घंटे में 800 अंक से ज्यादा गिर गया

37
Tour And Travels

मुंबई

शेयर मार्केट में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गई। सेंसेक्स जहां 800 अंक तक गिर गया तो वहीं निफ्टी ने 250 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया। मार्केट में इस गिरावट के कारण करीब 9 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। मार्केट में गिरावट का मुख्य कारण कमजोर कॉर्पोरेट इनकम, अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की निकासी रही।

सोमवार को सेंसेक्स 490 अंकों की गिरावट के साथ 75,700.43 पर खुला। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आती रही। सुबह 11 बजे तक यह अधिकतम 842 अंकों तक गिर गया। सुबह 11 बजे यह 781.14 अंकों की गिरावट के साथ 75,409.32 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी की शुरुआत भी करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ हुई। 11 बजे तक इसमें अधिकतम 265 अंकों की गिरावट आ गई थी। 11 बजे यह 238 अंकों की गिरावट के साथ 22,854 अंक पर था।

सोमवार को मार्केट की इस गिरावट के कारण निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 9.48 लाख करोड़ रुपये घटकर 410.03 लाख करोड़ रुपये रह गया।

किन्हें हुआ ज्यादा नुकसान?

शुरुआती कारोबार में जोमैटो, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयरों में बड़ी गिरावट रही। इनमें 2% तक का नुकसान हुआ। वहीं दूसरी ओर एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस हरे निशान पर खुले।

क्यों आ रही गिरावट?

विदेशी निवेशक (एफपीआई) भारतीय मार्केट से अपने शेयर बेचकर निकल रहे हैं। एफपीआई ने इस महीने (24 जनवरी तक) भारतीय इक्विटी में 64,156 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। रुपये में गिरावट के कारण एफपीआई यहां से निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिसंबर तिमाही में कंपनियों की रिजल्ट बहुत अच्छा नहीं रहा है।

साथ ही अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मजबूती आई है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से कोलंबिया, कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ को लेकर भी मार्केट में अनिश्चितता है। ये टैरिफ एक फरवरी से लागू हो सकते हैं।