Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक की बेटी ने देहरादून में किया सुसाइड

41
Tour And Travels

जगदलपुर।

देहरादून में पढ़ रही दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने आत्महत्या कर ली। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। देहरादून पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। वहीं मां और भाई देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं। 2019 में भीमा मंडावी की भी मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान दंतेवाड़ा के दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की छोटी बेटी दीपा मंडावी के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक दीपा देहरादून में फिजियोथैरेपिस्ट की पढ़ाई कर रही थी।

मां और भाई देहरादून रवाना
बेटी की मौत की खबर मिलते ही पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी और बेटा राहुल मंडावी देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं। बेटी ने आत्महत्या क्यों की… अभी इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
जानकारी के मुताबिक दीपा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर, हॉस्टल की लड़कियों और वार्डन से पूछताछ की जा रही है। भीमा की बड़ी बेटी की भी मौत रायपुर में हॉस्टल की छत से गिरकर हुई थी। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं।

नक्सली हमले में गई थी भीमा मंडावी की जान
बता दें कि 9 अप्रैल 2019 को श्यामगिरी के नजदीक नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाई थी। इसमें हुए धमाके में भीमा मंडावी की जान चली गई थी।

सीएम ने निधन पर जताया गहरा दुख
दीपा मंडावी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दंतेवाड़ा के दिवंगत पूर्व विधायक भीमा मंडावी और राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ओजस्वी से फोन पर बात कर इस दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।

केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home

डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।