Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का बांग्लादेश में फिर से सक्रिय होना और दोनों देशों के बीच बढ़ता सैन्य सहयोग, अलर्ट हो गया भारत

29
Tour And Travels

नई दिल्ली

पाकिस्तान (Pakistan) अपने टॉप सैन्य अधिकारियों और जासूसों को बांग्लादेश भेज रहा है. इससे भारत अलर्ट मोड में आ गया है. भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह हाल के घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में 'उचित कदम उठाएगा.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम देश और क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सभी गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं और सरकार उचित कदम उठाएगी."

ये बयान मेजर जनरल शाहिद आमिर अफसर के नेतृत्व में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एक हाई-प्रोफाइल डेलिगेशन की शुक्रवार को बांग्लादेश की तीन दिवसीय दौरे के बाद आई हैं.

यह दौरा हाल ही में बांग्लादेश के टॉप सैन्य अधिकारियों द्वारा पाकिस्तान की यात्रा के बाद हुआ है, जहां उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात की थी. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटाए जाने के बाद मचे बवाल के बाद से ही मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार की पाकिस्तान के साथ नजदीकी बढ़ गई. इससे भारत में खतरे की घंटी बज गई है.

भारत के लिए चेतावनी

सुरक्षा मंजूरी के बिना किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को वीजा देने के बांग्लादेश के फैसले ने लोगों को चिंतित होने को मजबूर कर दिया है. एक्सपर्ट्स ने ISI और जमात की गतिविधियों में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है.