Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-मुख्यमंत्री नितीश को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना देने बड़ी संख्या में पहुॅचे लोग

26
Tour And Travels

पटना.

आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई देने के लिये सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, राज्य सरकार के वरीय अधिकारीगण अन्य जनप्रतिनिधिगण, विषिष्ट व्यक्तिगण तथा आमजन पहुॅचे। मुख्यमंत्री ने 1 अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर लोगों की बधाइयॉ एवं शुभकामनायें स्वीकार की तथा उन्हें नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें भी दी।

लोगों द्वारा दिये गये भेंटस्वरूप पुष्प-गुच्छ, अंगवस्त्र एवं माला को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया। बधाई एवं शुभकामना देने वालों में बड़ी संख्या में नवयुवक, महिलायें तथा वृद्धजन भी शामिल थे। मुख्यमंत्री को बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री अवधेष नारायण सिंह, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, षिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार, भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज, पूर्व सांसद श्री अनिल हेगड़े, पूर्व सांसद श्री चन्द्रेष्वर प्रसाद चंद्रवंषी, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गॉधी जी, विधान पार्षद श्री संजय सिंह, विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेषक श्री विनय कुमार, मुख्य सूचना आयुक्त श्री ब्रजेष मेहरोत्रा, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेषक श्री आलोक राज, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, वरीय पुलिस अधिकारी सहित बड़ी तादाद में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजन शामिल थे।