Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बड़ी सफलता: 80 घटनाओं के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

24
Tour And Travels

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो डकैती और करीब 80 अन्य आपराधिक मामलों में शामिल थे। आरोपियों की पहचान रोहित कपूर और रिंकू के रूप में हुई है। रोहित कपूर द्वारका जिले का कुख्यात अपराधी है, जबकि रिंकू पश्चिमी दिल्ली के ख्याला का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को मादीपुर इलाके में इन दोनों अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में कई टीमों को तैनात किया। रविवार की सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस को दोनों संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन वे भागते हुए पुलिस पर गोलियां चलाने लगे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं, लेकिन किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। वहीं, पुलिस की गोली से दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

CCTV की जांच कर जुटाए सबूत  
पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न थानों में लूट की कई घटनाएं हुई थीं। इन घटनाओं में बदमाशों ने बंदूक या खंजर की नोक पर लोगों से आभूषण लूटे थे। ये घटनाएं ज्यादातर सुबह या देर रात को हुई थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और करीब 300 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद अपराधियों के बारे में सुराग जुटाए। इनमें रिंकू पर सशस्त्र डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम सहित 48 मामले दर्ज हैं। वहीं, रोहित कपूर पर 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लेडी डॉन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दो महीने पहले लेडी डॉन अनु धनखड़ को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था। अनु धनखड़ अमेरिका में छिपे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करती थी। हिमांशु भाऊ को गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी माना जाता है। दोनों के गैंग एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं। अनु धनखड़ पर आरोप है कि उसने पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हनी ट्रैप का इस्तेमाल करके हत्या करवाई थी।