Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नहर में मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका

18
Tour And Travels

मुरैना
 दिमनी थाना क्षेत्रांतर्गत  बड़ागांव के पास नहर में एक युवक का शव मिलने से यहां इलाके में सनसनी फैल गई।  जहां पुलिस को सूचना मिलने पर  मृतक की शिनाख्ती बाद शव को पीएम हाउस भेज दिया गया।
 
पुलिस के अनुसार मृतक युवक ग्वालियर में रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। वह विगत 3 दिन पहले घर से मुरैना की कहकर निकला था, इसके बाद वापिस नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी । वही इस मामले में मृतक के हाथ-पैर बंधे होने की बजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

वही मिली जानकारी के अनुसार मृतक पोरसा थाना क्षेत्र स्थित परदू पुरा गांव निवासी पदम सिंह लोधी का पुत्र अभिषेक उम्र 21 वर्ष है जो ग्वालियर में रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। विगत 3 दिन पहले यानी 11 दिसंबर की सुबह वह ग्वालियर से अपने घर मुरैना की कहकर निकला था,जबकि वो अपने घर तथा  वापिस ग्वालियर नहीं लौटा। उसके घर के लिए निकलने के दूसरे दिन बाद ही उसी के मोबाइल फोन से परिजनों पर फिरौती के लिए  मैसेज आने लगे थे। परिजनों के अनुसार मैसेज में अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए पहले 20 लाख रुपये की डिमांड की, इसके बाद धीरे-धीरे एक लाख रुपये तक आ गया। इसकी रिपोर्ट उन्होंने ग्वालियर स्थित गोले का मंदिर थाने में दर्ज कराई।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी, तभी बीते रोज सुबह खबर मिली कि मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र स्थित बड़ागांव के पास नहर में एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाकर फ़ोटो से शिनाख्त कराई तो उन्होंने अपने बेटे के रूप में पहचान लिया। इसके बाद पुलिस उनको लेकर मुरैना पहुंची। यहां पर मृतक की शिनाख्त होने आए बाद शव पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक के पैर लाल रंग के कपड़े से बंधे हुए थे। उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान भी उभरे हुए थे। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। युवक की हत्या किसने और क्यों की है,पुलिस हर एंगल से जांच में लग गई है।