Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रीयाल मैड्रिड को रेयो वैलेकैनो ने 3-3 की बराबरी पर रोका

19
Tour And Travels

बार्सीलोना
रेयो वैलेकैनो ने स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग (ला लिगा) के रोमांचक मुकाबले में रीयाल मैड्रिड को 3-3 की बराबरी पर रोक दिया। रीयाल मैड्रिड के पास इस मुकाबले को जीतकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका था लेकिन रेयो वैलेकैनो ने उसे बराबरी पर रोककर ऐसा नहीं होने दिया।

रेयो ने उनाई लोपेज और अब्दुल मोमिन के सफल प्रयास से मैच के 36वें मिनट तक दो गोल की बढ़त से रीयाल मैड्रिड को चौका दिया। मध्यांतर से पहले फेडरिको वाल्वरडे और जूड बेलिंगहैम के गोल से मैड्रिड की टीम वापसी करने में सफल रही। मैड्रिड ने 56वें मिनट में रोड्रिगो के गोल से पहली बार मैच में बढ़त हासिल की लेकिन इसके आठ मिनट के बाद इसि पलाजोन ने बराबरी का गोल दाग कर स्कोर 3-3 कर दिया। मैड्रिड की टीम इस मैच में अपने चोटिल स्टार स्ट्राइकर कीलियान एमबाप्पे के बिना मैदान पर उतरी थी। रीयाल मैड्रिड अंक तालिका में बार्सीलोना से एक अंक से पिछड़कर दूसरे स्थान पर है। रायो 13वें पायदान पर है।

अन्य मैचों में सेविला ने सेल्टा विगो को 1-0 और मेलोरका ने गिरोना को 2-1 से हराया जबकि एस्पैन्योल और ओसासुना का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। सेविला के जीसस नवास का घरेलू मैदान पर यह आखिरी मुकाबला था और मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनके 20 साल के करियर को ‘नवास लीजेंड’ लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर सम्मान दिया। खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। नवाज 70 मिनट के खेल के बाद मैदान से बाहर जाते समय अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। इस दौरान मैदान को चूमते समय उनकी आंखें नम हो गयी।