Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

18 दिसंबर को मुख्यमंत्री का अमरकंटक में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित : कलेक्टर

20
Tour And Travels

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि अनूपपुर जिले के अमरकंटक में नर्मदा जयंती पूरे हर्षोल्लास उमंग एवं गरिमामय ढंग से मनाई जाएगी। उन्होंने नर्मदा जयंती कार्यक्रम आयोजन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इस हेतु अधिकारी अभी से तैयारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नर्मदा जयंती हेतु जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा तथा मध्य प्रदेश टूरिज्म से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को भी इनवाइट किया जाएगा जो कार्यक्रम को और भव्य रूप प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने मां नर्मदा जयंती तथा 18 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के पूर्व तैयारी की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

बैठक में कलेक्टर ने 18 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुरूप विभाग को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के दौरा कार्यक्रम, रूट चार्ट, सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक कार्यक्रम मे सक्रिय योगदान निभाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सदस्य लोगों का सहयोग लें। बैठक में कलेक्टर ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन की सूची तैयार करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपना योगदान देकर कार्यक्रम का सफल आयोजन तथा अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ सहित अन्य विभिन्न विभागों के जिला एवं खंड स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।