Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-सुपौल में स्वर्ण व्यवसायी की डिक्की से जेवरात लूटकर भागे अपराधी

18
Tour And Travels

सुपौल.

सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप मंगलवार की शाम एक स्वर्ण व्यवसायी के बाइक की डिक्की से 5 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवरात लेकर अपराधी फरार हो गए। घटना शाम करीब 06:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 15 निवासी कमल किशोर ठाकुर के पुत्र रमण ठाकुर बाजार स्थित अपनी दुकान को प्रतिदिन की तरह  बंद कर बाइक से घर जा रहे थे।

घर जाने के क्रम में दुकान में रखे कीमती जेवरात व दुकान की चाभी को एक बैग में रख बाइक की डिक्की में रख लिया। दुकान से निकलने के बाद बैंक के समीप मिठाई दुकान पर बाइक खड़ी कर समोसा खरीददारी करने चला गया।

अपराधी थाना रोड होकर सिमराही की ओर भाग निकले
खरीददारी के क्रम में उसकी नजर अपनी बाइक पर  गई तो देखा कि बदमाश डिक्की को खोल रहे हैं। जब तक रमण बाईक के पास पहूंचता, तब तक में बदमाशों ने डिक्की खोल कर बैग निकाल लिया और अपनी बाईक से भागने लगे। बैग लेकर भागते देख रमण ठाकुर ने अपराधियों की बाइक को पकड़ कर पीछे खिंचने की कोशिश भी की। हालांकि, अपराधियों ने बाइक की गति को तेज करते हुए रमण को कुछ दूर तक घसीटा। कुछ दूर तक जाने के बाद रमण का हाथ बाइक से छूट गया ओर अपराधी थाना रोड होकर सिमराही की ओर भाग निकले।

घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़, जांच में जुटी पुलिस टीम
इधर, रमण के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए। जिसके बाद घटना की सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस टीम भेजी गई। बाजार के चारों ओर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग तेज कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इधर, बीच बाजार से भीड़ के बावजूद छिनतई की घटना से व्यवसायियों में दहशत फैल गया है।