Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-पटना में युवक की निर्मम हत्या कर अपराधियों ने शव पत्थर घाट पर फेंका

19
Tour And Travels

पटना.

पटना में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना मालसलामी थाना अंतर्गत पत्थर घाट की है। सोमवार सुबह शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। युवक की पहचान मंगल तालाब निवासी शकील के रूप में हुई है।

लोगों का कहना है कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर से ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रविवार देर रात को ही घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने लाश को यहां लाकर फेंक दिया। सुबह में उसकी लाश बरामद हुई। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। इलाके के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे पुलिस
इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि शकील की किसी से दुश्मनी नहीं थी फिर भी किसने और क्यों उसकी हत्या की? पुलिस इसकी जांच करें। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।