Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-मोतिहारी में आधार कार्ड बनाने की अवैध वसूली

23
Tour And Travels

मोतिहारी.

मोतिहारी के घोड़ासहान पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल होने के बाद डाक अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि इस जांच की जिम्मेदारी उसी डाक निरीक्षक को सौंपी गई है, जिसके क्षेत्र में यह घटना हुई है। इससे लोगों के बीच न्याय की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

आरोप है कि घोड़ासहान पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने के लिए तीन सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वसूली के विरोध के दौरान एक नोकझोंक भी देखने को मिली। वीडियो सामने आने के बाद डाक अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया।

आरोपी डाक निरीक्षक को ही दी गई जांच की जिम्मेदारी
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस डाक निरीक्षक के क्षेत्र में यह घटना हुई, उन्हें ही जांच अधिकारी बना दिया गया है। इस निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों और कई अधिकारियों का मानना है कि आरोपी अधिकारी द्वारा की गई जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती। एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि जांच अधिकारी वही है जिस पर आरोप है। ऐसे में सही जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है?

न्याय पर उठ रहे सवाल
घटनाक्रम को लेकर जनता में असंतोष है। लोगों का कहना है कि जब आरोपित व्यक्ति ही जांच करेगा, तो निष्पक्ष परिणाम की संभावना कम है। सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं में इस फैसले को लेकर आलोचना हो रही है। वहीं, डाक अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीरता से देखा जा रहा है। हालांकि उन्होंने जांच अधिकारी के चयन पर कोई टिप्पणी नहीं की।