Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बलिया जिले में दिनेश कुमार गुप्ता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से 10 करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी मिली

26
Tour And Travels

बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां बेल्थरा रोड नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से 10 करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी मिली है। उन्हें यह धमकी डाक के माध्यम से एक चिट्ठी भेजकर दी गई थी। दिनेश गुप्ता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और पुलिस द्वारा मामले जांच शुरू कर दी गई है।

चिट्ठी में मांगी गई 10 करोड़ की फिरौती
बलिया के बेल्थरा रोड नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता को दो दिन पहले डाक से एक चिट्ठी प्राप्त हुई थी, जिसमें बिश्नोई गैंग से जुड़े एक व्यक्ति ने उनसे 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। चिट्ठी में यह भी कहा गया था कि यदि वह यह रकम नहीं देंगे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद, गुप्ता ने उभांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
रसड़ा क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (CO) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत प्राप्त कर ली है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जानिए, कौन है दिनेश गुप्ता?
दिनेश कुमार गुप्ता एक कारोबारी हैं और उनकी पत्नी रेनू गुप्ता वर्तमान में बेल्थरा रोड नगर पंचायत की चेयरमैन हैं। दिनेश गुप्ता खुद भी दो बार इस नगर पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं। दोनों पति-पत्नी को बीजेपी ने नगर पंचायत के पद के लिए समर्थन दिया था। यह मामला बलिया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा की गई रंगदारी की एक बड़ी घटना है, जो पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है।