Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वीडियो धमकी-‘लॉरेंस भाई से माफी मांगो वरना मार देंगे’

23
Tour And Travels

पूर्णिया.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को इस बार खुलेआम धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने वीडियो जारी कर पांच से छह दिनों में सांसद की हत्या का दावा किया है। वीडियो जारी कर युवक ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का कत्ल अगले पांच से छह दिनों में करने जा रहा है। वीडियो व्हाट्सएप नंबर (7480840395) से सांसद को भेजा गया है।

इसमें धमकी देने वाले ने कहा है कि पप्पू यादव को मारने को ऑर्डर मिला है। हमलोग बहुत जल्द पप्पू यादव की हत्या कर देंगे। हमलोग पटना पहुंच चुके हैं। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि अगर सांसद पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से मांफी मांग लेते हैं तो हमलोग उन्हें छोड़ देंगे। बार-बार बोला जा रहा है कि माफी मांग लीजिए। अगर माफी मांग लेंगे तो हमलोग पटना से वापस चले जाएंगे।

शुक्रवार को भी मिली थी पप्पू यादव को धमकी
इससे पहले शुक्रवार को भी उन्हें आखिरी 24 घंटे तक मजा करने की महौलत दी थी। धमकी में लिखा गया था कि 'आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास'। एक धमाके का वीडियो भी व्हाट्सएप पर पप्पू यादव को भेजा गया था। इसके बाद धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को लिखा था कि 'गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे।' इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सात सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा था। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।

पप्पू यादव ने कहा- हर बार मरने को तैयार हूं
इधर, धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं धमकियों के बावजूद लोगों से मिल रहा हूं। मैं देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हर बार मरने को तैयार हूं। देश को बांटने वाली ताकतों से बचाने के मैं किसी भी कीमत पर नहीं डरने वाला। मैं लड़ने और मरने वाला हूं।