Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार, दिखा लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन?

54
Tour And Travels

पंजाब
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गईं आठ अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि उन्हें अमृतसर के नूरपुर पदहरी से पकड़ा गया। बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जांच के दौरान भी पाया गया था कि उनके शूटर्स के लिए विदेश से तस्करी के जरिए हथियार लाए जाते हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गिरफ्तार लोग किस गैंग से थे।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने अमृतसर के घरिंडा के पास नूरपुर पदहरी से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियार सौंपने के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे।’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अमृतसर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आठ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें चार ग्लॉक पिस्तौल (ऑस्ट्रिया में निर्मित), तुर्किये निर्मित दो 9एमएम पिस्तौल और दो एक्स-शॉट जिगाना पिस्तौल शामिल हैं।

बीते महीने पुलिस ने हथियार सप्लाई के एक गैंग का पर्दाफाश खिया था। पुलिस ने तरनतारन के भाऊ को गिरप्तार किया था। उनके पास से भी हथइयार बरामद किए गए थे। इसके बाद नकोदर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया । बताया गाय कि ये बंबीहा और कौशल गिरोह के थे।