Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आईपीएल 2025: अर्शदीप पर हुई नोटों की बारिश, पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा

85
Tour And Travels

जेद्दाह
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का आगाज हो चुका है। मार्की खिलाड़ियों के  पहले सेट में अर्शदीप सिंह से शुरुआत हुई। दो करोड़ के आधार मूल्य वाले इस खिलाड़ी पर सभी टीमों ने जमकर बोली लगाई। पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से खरीद लिया। एसआरएच ने उन पर 16.75 करोड़ की बोली लगाई थी।
 
पंजाब ने किया आरटीएम का इस्तेमाल
अर्शदीप पर बोली की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की थी और उन्हें लेने के लिए सीएसके तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुछ देर तक जंग हुई। बाद में राजस्थान और गुजरात भी बोली में कूदे, लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये में बोली लगाई। हैदराबाद के बोली लगाते ही पंजाब से अर्शदीप के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करने के बारे में पूछा गया। पंजाब ने अर्शदीप पर रुचि जताई। इसके बाद हैदराबाद ने 18 करोड़ रुपये की पेशकश की जिसके लिए पंजाब तैयार हो गया।

विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे अर्शदीप
मेगा नीलामी से पहले पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। अर्शदीप टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के दूसरे सफल गेंदबाज हैं। अर्शदीप ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई चार मैचों की टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। अर्शदीप सिंह के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 65 मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं।

अर्शदीप का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर
बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने भारत के लिए 2022 में डेब्यू किया था। अब तक खेले 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 95 विकेट हासिल किए हैं। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल से सिर्फ एक कदम दूर हैं।