Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा-गठजोड़ राज्य में अगले होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा

49
Tour And Travels

पटना
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में विपक्षी ‘महागठबंधन' की हार के बाद दावा किया कि यह गठजोड़ राज्य में अगले होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा।

'झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता बरकरार रखी'
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने पड़ोसी राज्य झारखंड में अपनी पार्टी के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जताई, जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता बरकरार रखी है। झारखंड में साल 2019 के चुनाव में राजद ने केवल चतरा सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उसने देवघर, गोड्डा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट जीतीं। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने चारों विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में जीत हासिल की है। इसमें इमामगंज सीट पर राजग ने कब्जा बरकरार रखा है जबकि तरारी, रामगढ़ और बेलागंज को ‘महागठबंधन' से छीन लिया।

'कुछ सीट पर हार कोई बड़ी बात नहीं'
यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कुछ सीट पर हार कोई बड़ी बात नहीं है। हाल के लोकसभा चुनाव में हमने इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की थी…हम 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और महागठबंधन बिहार में अगली सरकार बनाएगा। हार-जीत चुनाव का हिस्सा है…हम बिल्कुल भी निराश नहीं हैं…हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा।” राजद बेलागंज और रामगढ़ सीट पर कब्जा बरकरार रखने में नाकाम रहा जबकि इमामगंज सीट पर भी पार्टी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। राजद नेता ने कहा, “हमने (राजद) झारखंड में चार विधानसभा सीट जीतीं…हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में महागठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की। ​​हम एक बार फिर झारखंड में सरकार बना रहे हैं। झारखंड के बाद, महागठबंधन 2025 में बिहार में सरकार बनाएगा।”