Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ताहलिया मैकग्रा को भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये मिली कप्तानी

24
Tour And Travels

सिडनी
अनुभवी हरफनमौला ताहलिया मैकग्रा को भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये नियमित कप्तान एलिसा हीली की गैर मौजूदगी में आस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय महिला टीम का कप्तान बनाया गया। चौतीस वर्ष की एलिसा घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ पांच दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रही श्रृंखला नहीं खेल सकेंगी। वह महिला बिग बैश लीग के आखिरी चरण में भी नहीं खेल पाई थी। दूसरा वनडे आठ दिसंबर को ब्रिसबेन में और तीसरा 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जायेगा।

महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिये खेलने वाली जॉर्जिया वोल को टीम में शामिल किया गया है। आस्ट्रेलियाई टीम में अनुभवी बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट और अनाबेल सदरलैंड भी है। आस्ट्रेलियाई टीम 19 से 23 दिसंबर तक वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन वनडे खेलेगी।

राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने कहा, ‘‘एशेज को ध्यान में रखते हुए एलिसा हीली को आराम देने का फैसला किया गया है।ताहिलया मैकग्रा ने विश्व कप के दौरान कठिन हालात में कप्तान के तौर पर प्रभावित किया है। हमने एशेज श्रृंखला और आईसीसी महिला विश्व कप को ध्यान में रखकर अनुभवी टीम चुनी है।’’

टीम :

डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहेम (भारत श्रृंखला), एलिसा हीली (न्यूजीलैंड श्रृंखला)।