Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

8वीं क्लास के होनहार छात्र सक्षम रंजन ने अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में 1 करोड़ रुपये जीतकर रचा इतिहास

18
Tour And Travels

पटना
केबीसी के मंच पर बिहार के मोतिहारी से आने वाले सक्षम रंजन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 8वीं क्लास के इस होनहार छात्र ने अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया है। शो का यह विशेष एपिसोड 15 नवंबर 2024 को प्रसारित होगा, जिसमें सक्षम की इस अद्वितीय उपलब्धि को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।

सवा करोड़ प्रतिभागियों में चुने गए सक्षम
सक्षम रंजन के पिता प्रणव कुमार के अनुसार, ‘केबीसी 16 जूनियर’ के इस सीजन में करीब सवा करोड़ प्रतिभागियों ने आवेदन किया था। इनमें से सक्षम का चयन हुआ और उसे एक महीने पहले ऑडिशन के लिए बुलाया गया। इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि उनके पूरे शहर और स्कूल को गर्व का अनुभव कराया है। उनके पिता, जो पीपराकोठी प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पंडितपुर में प्रधानाध्यापक हैं, ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और कहा कि सक्षम ने उनकी उम्मीदों को और ऊँचाई दी है।

सक्षम की शिक्षा और शानदार ज्ञान
सक्षम मोतिहारी के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं और उनकी जीके काफी मजबूत है। स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स ने भी उनकी इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उनके टीचर का कहना है कि सक्षम अपनी ज्ञान और सूझबूझ से सभी को प्रभावित करते हैं।

अमिताभ बच्चन बने फेवरेट एक्टर
सक्षम के लिए अमिताभ बच्चन से मिलना एक सपना था, जो अब पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि बच्चन उनकी प्रेरणा हैं और उन्हें उनकी फिल्मों के डायलॉग्स पसंद हैं। उनके परिवार और दोस्तों के लिए यह एक यादगार पल बन गया है, और पूरे जिले में उनके नाम का उत्सव मनाया जा रहा है।

बिहार का गौरव बढ़ाने वाला सक्षम की कामयाबी
बिहार के मोतिहारी का यह युवा प्रतिभा अब पूरे राज्य का गौरव बन गया है। उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन ने न केवल परिवार और स्कूल को बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है।