Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

स्पेशल ओलंपिक्स भारत 9 नवंबर को राजधानी दिल्ली में करेगा रन फॉर इनक्लूशन का आयोजन

14
Tour And Travels

नई दिल्ली
 स्पेशल ओलंपिक्स भारत (एसओबी), जो बौद्धिक और विकासात्मक अक्षमताओं (आईडीडी) वाले एथलीटों के लिए खेल को बढ़ावा देने वाली राष्ट्रीय खेल महासंघ है, 9 नवंबर 2024 को एक अनूठी दौड़, रन फॉर इनक्लूशन आयोजित करेगा। यह दौड़ नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 से 23 नवंबर 2024 के बीच आयोजित होने वाली स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता की तैयारियों का हिस्सा होगी। यह भारत में अपनी तरह की सबसे बड़ी दौड़ है, जिसका उद्देश्य खेलों के माध्यम से समावेशन की ताकत का जश्न मनाना है, और यह चाणक्यपुरी स्थित सेंट्रल सिविल सर्विस ग्राउंड, नेहरू पार्क से शुरू होगी।

दिल्ली एनसीआर से लगभग 10,000 प्रतिभागियों के इस 3 किलोमीटर दौड़ में शामिल होने की उम्मीद है, जो विशेष एथलीटों के समर्थन में भाग लेंगे। स्पेशल ओलंपिक्स भारत का लक्ष्य 100 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 1000 विशेष एथलीटों (बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्ति) का स्वागत करना है, जो इस दौड़ में एकजुटता से हिस्सा लेंगे। दौड़ का मुख्य उद्देश्य, ईच वन, रीच वन (प्रत्येक एक, पहुँच एक) समावेशिता के महत्व पर जोर देगा और प्रत्येक प्रतिभागी को न केवल दौड़ में भाग लेने के लिए बल्कि विशेष एथलीटों तक पहुँचने के लिए भी प्रेरित करेगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री, हर्ष मल्होत्रा (कारपोरेट मामलों और सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और इस पहल का पूरा समर्थन देंगे। इसके अतिरिक्त, पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सदस्य कमलजीत शेरावत, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी भी इस अवसर पर अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

एसओ भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा, “रन फॉर इंक्लूशन” के माध्यम से, हम न केवल खेल की भावना का बल्कि समावेशन की अडिग शक्ति का जश्न मनाते हैं। यह पहल हमारी इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि हम एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए कार्यरत हैं, जहाँ हर व्यक्ति, चाहे उसकी क्षमता कुछ भी हो, हिस्सा ले सकता है, उत्कृष्टता प्राप्त कर सकता है और प्रेरणा बन सकता है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि हमारे साथ मिलकर बाधाओं को तोड़ें और एक ऐसा वातावरण बनाएँ जहाँ हर एथलीट को महत्व और सशक्तिकरण महसूस हो। चलिए, एक साथ मिलकर खेल की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग करते हैं और अपने समुदायों में समावेशन का समर्थन करते हैं।”

स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता, वैश्विक स्तर पर भारत में आयोजित होने वाली अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता है। इसका उद्देश्य बौद्धिक और विकासात्मक अक्षमताओं (आईडीडी) वाले 22 वर्ष और उससे अधिक उम्र के एथलीटों पर केंद्रित है। इस प्रतियोगिता में 12 देशों के 100 से अधिक एथलीट भाग लेंगे, जो तीन अलग-अलग क्षेत्रों – पूर्वी एशिया, यूरोप यूरेशिया और एशिया पैसिफिक – से आ रहे हैं। यह स्पेशल ओलंपिक्स भारत (एसओबी) के लिए ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि इसने टेनपिन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से विशेष एथलीटों के लिए बॉलिंग को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में पेश किया है।