Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में जमीन रजिस्ट्री में लाखों की धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

30
Tour And Travels

जांजगीर चांपा.

जांजगीर चांपा जिले में जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी कर लाखों रुपये के गबन के मामले में फरार चल रहे आरोपी राम विलास कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मामले के तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, अनिलदास महंत को आरोपी सुरेश महंत एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा मुनुन्द रोड कॉलोनी में जमीन व मकान लेने को लेकर 2022 में बात हुई थी।

जमीन को देखने गए तो आरोपियों द्वारा शुभकामना सिटी कॉलोनी के भीतर जमीन दिखाई और बोले कि वन बीएचके मकान बनाकर रजिस्ट्री कराकर देने की बात कही। जिसका कुल 900000 रुपये में सौदा तय हो चुका था। दिनांक 30 जून 2022 को रजिस्ट्री करवाई। अनिल दास महंत मकान को लोन पर खरीदना चाहता था तो आरोपी अनंदराम उर्फ नंदलाल, सुरेश, जगदीश कश्यप के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक की बिलासपुर स्थित शाखा से संपर्क करवाया और 274000 रुपये की रकम खाते में जमा थी। जमीन के कागजात को लेकर बैंक गए, जहां पर 610000 रुपये का अनिल दास के नाम से स्वीकृत लोन की राशि के चेक को मिली भगत कर आरोपी नंदलाल उर्फ आनंदराम के खाता में लगवा दिया। इसके बाद आरोपियों ने रकम निकाल ली। कुछ दिन बाद पटवारी जमीन को देखने गया तो पता चला कि उक्त जमीन शुभकामना सिटी में न होकर पीछे तरफ खेत की भूमि है और अनिल दास को जमीन कॉलोनी के अंदर दिखाई थी। साथ ही अन्य जगह की जमीन को रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी की है। थाना जांजगीर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नंदलाल, सुरेश महंत एवं जगदीश कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। वहीं प्रकरण में फरार आरोपी रामविलास कश्यप निवासी मुनूंद जो घटना के बाद फरार हो गया था, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।