Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-केकड़ी में बाड़े में आग लगने से 2 लाख का चारा जला

20
Tour And Travels

केकड़ी.

केकड़ी जिले के ग्राम सांपला में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पीछे एक बाड़े में आग लगने से 2 लाख रुपए का चारा जल कर राख हो गया। अचानक आग की लपटें देखकर हड़कंप मच गया और ग्रामीण आग बुझाने दौड़ पड़े। जिसके हाथ, जो बाल्टी, बर्तन आया, उसमें पानी भर-भरकर आग बुझाने के जतन किये गए।

इसी दौरान पता चलते ही गांव के पानी सप्लाई करने वाले टैंकर भी मौके पर पहुंच गए, जिनकी मदद से आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा आग फैलने का खतरा पैदा हो गया था। समीप ही स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में भी आग पहुंचने व फर्नीचर वगैरह जलने से बड़ा नुकसान होने की आशंका बन गई थी। दोपहर का समय होने के कारण ग्रामीणों को आग बुझाने के इंतजाम जुटाने में आसानी रही। दीपावली पर्व की तैयारियों में अपने-अपने घरों की साफ सफाई व सजावट करने में जुटे लोग अचानक आग लगने की इस घटना से अस्त व्यस्त हो गए। ग्रामीणों की सजगता के कारण समय रहते आग बुझा लेने से आग विकराल रूप धारण न कर सकी, जिससे आसपास के मकानों में नुकसान होने से बच गया। आग लगने की चपेट में आये बाड़े के समीप ही अन्य बाड़े व आवासीय मकान बने हुए हैं। आग यदि बेकाबू हो जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन आग लगते ही उसका पता चल गया और ग्रामीण तुरन्त मौके पर आग बुझाने में जुट गए, फिर भी आग की चपेट में करीब 2 लाख रुपये का चारा जलकर राख हो गया। बाड़े में बहुत मात्रा में चारा मौजूद था, मगर थोड़ी देर में ही आग बुझा ली गई, जिससे आग फैलने से बच गई।