Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध मौत

28
Tour And Travels

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर जिले के नगर थानाक्षेत्र के दिवान रोड पर एक 35 वर्षीय युवक मुकेश कुमार चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका जला हुआ शव उसके कमरे में बेड पर मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मृतक की पत्नी प्रिया चौधरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति को संपत्ति विवाद के चलते उसके पिता और भाई ने मिलकर जिंदा जलाकर मार डाला।

घटना स्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी प्रिया चौधरी ने मीडिया को बताया कि वह अपने मायके गई हुई थी, तभी मोहल्ले के लोगों ने उसे फोन करके पति की मौत की सूचना दी। उसने बताया कि उसके पति मुकेश को पिछले कुछ समय से उसके परिवार द्वारा लगातार संपत्ति के विवाद में टॉर्चर किया जा रहा था। उन्होंने कई बार उसे प्रताड़ित किया और अंततः उसे जिंदा जलाकर मार डाला। प्रिया ने भावुक होकर कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए और मेरे पति को न्याय मिलना चाहिए।

छह महीने पहले गोवा से लौटा था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मुकेश कुमार चौधरी होटल मैनेजमेंट का काम करता था। वह करीब छह महीने पहले गोवा से लौटकर अपने घर पर रह रहा था। घटना के पीछे संपत्ति विवाद का मुख्य कारण बताया जा रहा है। प्रिया ने यह भी बताया कि उसका पति पहले भी परिवार के सदस्यों द्वारा टॉर्चर किया जाता रहा है, लेकिन इस बार उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला गया।

जुटी जांच में FSL टीम
घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि सबूतों का विश्लेषण किया जा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
मृतक के ससुराल पक्ष और स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के माता-पिता और भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक के परिवार का कहना है कि संपत्ति विवाद के चलते यह हत्या की गई है और वे दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।