Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-वैशाली के स्कूल में मोबाइल चलाने पर दो शिक्षिकाओं का वेतन काटा

24
Tour And Travels

वैशाली.

सरकार स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक एवं शिक्षिका की बहाली करती है। लेकिन, पढ़ाने वाले मोबाइल चलाते हुए नजर दिखते हैं। पूरा मामला वैशाली जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलजारबाग उर्दू गोरौल का है। यहां पढ़ाने वाले दो शिक्षिका का एक दिन का वेतन विभाग ने काट लिया गया है।

बताया गया है बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलजारबाग उर्दू का निरीक्षण करने अधिकारी स्कूल में पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने क्लास में बैठी दो शिक्षिका को मोबाइल चलाते हुए देखा।

24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा
इसके बाद अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई कर दी। गोरौल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। स्कूल में प्रखंड शिक्षिका सलीमा खाटून एवं जाकिया खातून का एक दिन का वेतन काटा गया है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

प्रधानाध्यापक से भी जवाब तलब किया गया
इतना ही नहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से भी जवाब तलब किया गया है। प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण ही शिक्षक-शिक्षिका मनमानी ढंग से काम करते हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से दे दी है।