Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-कवर्धा में पुलिस व एंबुलेंस न पहुंचने से तड़पता रहा घायल

33
Tour And Travels

कवर्धा.

कवर्धा-सिमगा नेशनल हाईवे पर स्थित अगरी खुर्द में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन पुलिस व एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने से घायल तड़पता रहा। ऐसे में नाराज लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। यहां पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई थी, जिसके बाद घायल को बेमेतरा के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है।

इस चक्काजाम से करीब दो किमी लंबा जाम लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो व बाइक में टक्कर से बाइक चालक का हेलमेट टूट गया। उसे  गंभीर चोट लगी थी। ग्रामीणों ने डायल 102 व पुलिस को सूचना दी, लेकिन एक से डेढ़ घंटे तक किसी के नहीं पहुंचने पर लोगों ने चक्काजाम किया। एक्सीडेंट के बाद स्कार्पियो वाहन भाग गया। बाइक सवार की हालत गंभीर है। उसके बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि जिस जगह में यह हादसा हुआ है वहां कई बार सड़क दुर्घटना हो चुका है। यह बेमेतरा व कबीरधाम जिला का बॉर्डर है। यहां का एक हिस्सा बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र व दूसरा हिस्सा कबीरधाम जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी में आता है।