Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-कबीरधाम में 12.64 लाख का 63 किलो गांजा बरामद

30
Tour And Travels

कबीरधाम.

कबीरधाम जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ आबकारी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 63.22 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह गांजा एक बोलेरो पिकअप वाहन में छिपाकर तस्करी के लिए लाया जा रहा था। पंडरिया सर्किल प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से काम किया।आबकारी जांच चौकी में विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध वाहन में  गांजा परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के बाद, आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया। पिकअप वाहन क्रमांक OD30 E3867 की जब तलाशी ली गई, तो उसमें कुल 63.22 किलोग्राम गांजा मिला। गांजे की बाजार मूल्य लगभग 12 लाख 64 हजार 400 रुपये है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन की कीमत भी करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी राहुल चक्रवर्ती, जो उड़ीसा राज्य के मालकानगिरि का निवासी है। आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम 1985 की धारा 20 (ख) और (ग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह प्रकरण गैर-जमानतीय है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।