Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी के लिये लोगों से अपील की

17
Tour And Travels

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा इमरजेंसी को लेकर दर्शकों से भावुक अपील की है। कंगना ने दर्शकों को फिल्म देखने तक कोई भी फैसला सुरक्षित रखने का आग्रह किया है। उन्होंने दर्शकों को बाहरी दबावों के आगे झुकने के बजाय अपनी राय बनाने देने के महत्व पर जोर दिया।

कंगना ने कहा, इमरजेंसी एक प्रामाणिक फिल्म है और अगर कुछ लोग दर्शकों को भड़का रहे हैं, तो फिल्म देखने के बाद ही फैसला किया जाना चाहिए। फिल्म देखने से पहले इसे प्रतिबंधित न करें।अन्य फिल्मों को रिलीज से पहले इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन आखिरकार उन्हें प्रदर्शित किया गया। मैं अपनी फिल्म के समर्थन में अकेली खड़ी हूं।

कंगना ने इंडस्ट्री से समर्थन की कमी पर निराशा व्यक्त की, पद्मावत और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों की रिलीज के साथ अपने अनुभव की तुलना की, जिन्हें धमकियों का सामना करने के बावजूद समर्थन मिला और आखिरकार सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।उन्होंने कहा,पद्मावत और उड़ता पंजाब जैसी फिल्में तमाम धमकियों के बाद भी अच्छी तरह से रिलीज हुईं, लेकिन जब मेरी फिल्म की बात आती है, तो कोई भी आगे नहीं आया। मैं पूरी तरह से अपने दम पर हूं।"

इमरजेंसी में, कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं। ज़ी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत संचित बलहारा, अंकित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।