Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अचानकमार टाइगर रिजर्व के शिवतराई स्थित मीटिंग हॉल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

13
Tour And Travels

लोरमी

अचानकमार टाइगर रिजर्व के शिवतराई स्थित मीटिंग हॉल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से प्रारंभ किया गया. यह प्रशिक्षण एम स्ट्राइप्स मोबाइल पेट्रोलिंग ऐप के आइडियाज और इंप्लीमेंटेशन, उनमें आ रही समस्या, फेस 4 मॉनिटरिंग, कैमरा ट्रैपिंग आदि के संबंध में दिया गया.

बता दें, देश के प्रत्येक टाइगर रिजर्व में एम स्ट्राइप्स मोबाइल पेट्रोलिंग ऐप के माध्यम से डेली पेट्रोलिंग की जाती है, जिसके तहत ऑनलाइन डाटा कलेक्ट कर जीआईएस सेल भेजा जाता है. वहां प्रत्येक महीने के हिसाब से वाइस डाटा एनालिसिस से प्रतिदिन पेट्रोलिंग की दूरी व क्षेत्र सहित वन एवं वन्य जीव की स्थिति, थ्रेट्स, जल उपलब्धता, मानवीय गतिविधियों सहित अन्य स्थिति की सही जानकारी प्राप्त होती है. इसीलिए इस महत्वपूर्ण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम फील्ड डायरेक्टर मनोज पांडे, डिप्टी डायरेक्टर गणेश यू आर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण एनटीसीए के रीजनल ऑफिस नागपुर से आए वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट अनिल दशहरे,  टेक्निकल ऑफिसर अनूप कुमार प्रधान के की तरफ से दिया गया. उनके द्वारा फेस 4 मॉनिटरिंग सहित एम स्ट्राइप्स पेट्रोलिंग में आ रही समस्याओं के कारणों और उनकी समाधान की सटीक जानकारी दी गई. इसके साथ ही सभी स्टाफ की पेट्रोलिंग संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया गया. उक्त प्रशिक्षण के दौरान सहायक संचालक कोर-बफर, रेंज ऑफिसर कोर- बफर समेत एटीआर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.