Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-मुजफ्फरपुर में मकान मालिक ने मारपीट कर किराएदारों पर चला दी गोली

40
Tour And Travels

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड पर घर का दरवाजा बंद करने को लेकर के मकान मालिक और किराएदार के बीच जमकर मारपीट हो गई। इतना ही नहीं इस दौरान मकान मालिक और उसके लोगों द्वारा किराएदार पर फायरिंग भी की गई। इस घटना में किराएदार बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।

घटना की जानकारी मिलने पर सिकंदरपुर थाने के थानेदार रमण राज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस घटना की जांच में मौके से एक खोखा भी जब्त किया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले में करवाई कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, घर के दरवाजे को बंद किए जाने को लेकर कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई। वहीं, मारपीट में घायल किराएदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में पीड़ित किराएदार की पहचान अखाड़ाघाट बांध रोड के हनुमंत नगर निवासी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। पीड़ित खुशबू कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह मूल रुप से औराई की रहने वाली है। यहां वह मकान मालिक जय प्रकाश ठाकुर के यहां पर किराए के मकान में रहती है। उन्होंने बताया कि मकान मालिक की दो बेटियां दरवाजा बंद करने को लेकर विवाद कर रही थीं। इस दौरान गाली-गलौज की और जब मां ने गाली देने से मना किया तो दोनों लड़कियों और उसके पिता ने हमसे मारपीट शुरु कर दी। तभी उसके बेटे ने पिस्तौल लेकर फायरिंग की, जिसमें मैं और मेरा भाई बाल-बाल बच गया। पूरे मामले को लेकर सिकंदरपुर थानेदार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मकान मालिक के बेटे से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।