Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राहुल गांधी के सिख वाले बयान पर मचा घमासान, भोपाल में सिख समाज ने किया प्रदर्शन

60
Tour And Travels

भोपाल
भोपाल में सिख समाज ने सिख समुदाय पर दिए गए बयान को लेकर लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बोर्ड ऑफिस चौराहे पर किया प्रदर्शन।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान सिखों पर दिए बयान के खिलाफ आज सुबह सिख समाज ने भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे एमपी नगर पर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए गए।

इस अवसर पर नेहा बग्गा ने कहां कि राहुल गांधी ने जो अमेरिका में जाकर सिखों पर बयान दिया है वो निंदनीय है जिस पर उन्हें सिख समाज और देश से माफी मांगनी चाहिए। सिख समाज भारत की जड़ हैं भारत की शान है जो की भारत में गर्व से रह रही है और अपना कड़ा पहन कर दस्तार सजा कर गुरुद्वारा जा रहा है।9 सिखों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर किया है आपदा विपदा कोरोना जैसी महामारी सेवा से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक के पदों को सुशोभित किया है राहुल गांधी फैंसी ड्रेस के लिए अपनी यात्रा में दस्तार को सिर*पर सजते हैं और भारत से *बाहर जाकर इस पगड़ी को उछलते हैं आक्रांत अंग्रेज और कांग्रेस ने सिखों को खत्म करने के अनेकों प्रयास किया पर सफल न हो सके कांग्रेस ने सिखों*का नरसंहार किया और अब ओछी राजनीति कर रहे हैं राहुल गांधी। अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे तो हम और बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर नरेंद्र सिंह जग्गी,हेमांगी अरोड़ा,हरमेश सिंह अरोड़ा, एडवोकेट नरेंद्र सिंह सलूजा, सुखदेव सिंह अरोड़ा, रमेश सिंह, मनप्रीत सिंह, नवनीत सिंह, संजय सेठी, हीरा सिंह,गौरव आनंद, चरणजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में सिख उपस्थित रहे।

ये है मामला:
अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है9 दर्शकों में से एक सिख सदस्य से उनका नाम पूछते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि "लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख के रूप में उन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। भारत में कड़ा पहनने की अनुमति है या नहीं, एक सिख के रूप में उसे गुरुद्वारे में जाने की अनुमति है या नहीं।